जीवन के संग रिश्ता वही निभायेगा !!१
धर्म मुसीबत में जब काम ना आयेगा ,
दिल अपना विज्ञान बड़ा दिखलायेगा !!२
ठीकरा नाकामी का अब धीरे धीरे,
सिस्टम के माथे पर फोड़ा जायेगा !!३
होते हैं कुछ लोग बस बातों के धनी,
करने वाला कर के बस दिखलायेगा !!४
दौर-ए-इलेक्शन में वादों का क्या कहना ,
बाद में तो ये धुआँ धुआँ हो जायेगा !!५
बच्चों को तुम इल्म की दौलत दे दो बस ,
ये दौलत हर मुश्किल आसान बनायेगा !!६
जीवन के आगे रस्ता तन्हाई का,
कोई नहीं वहाँ साथ जो तेरे जायेगा !!७
जीवन से एक एक पल घटता जायेगा,
बीत गया जो दौर ना वापस आयेगा !!८
रचना -जयप्रकाश ,जय ०७ मई २०२१
No comments:
Post a Comment