दरमियाँ फ़ासला बनाया करो !
अगर बाज़ार जब भी जाया करो !!२
अगर बाज़ार जब भी जाया करो !!२
घर से बारह की हवा क़ातिल है ,
संभल के घर से बाहर जाया करो !!३
मास्क चहरे पर ज़रूरी है बहुत ,
बेवज़ह इसको ना हटाया करो !!४
साथ वैक्सीन अब हमारे है ,
ख़ुदा का शुक्र भी मनाया करो !!५
काम से लौट जब घर आया करो !
ये पहला काम तुम नहाया करो !!६
ये जो बच्चे हैं अभी बच्चे हैं ,
प्यार से ज़रा तुम समझया करो !!७
यहाँ वहाँ जहाँ भी जाओ !
हाथ सैनिटाइज़र लगाया करो !!८
दुश्मन-ए-जां बड़ा सयाना 'जय' ,
हाथ से हाथ ना मिलाया करो !!९
मौत तो आनी है एक दिन सबको,
मग़र बेमौत ना मर जाया करो !!१०
रचना -जयप्रकाश ,जय ४ अप्रैल २०२१
No comments:
Post a Comment