क्रेडिट लेना हो सब ले लें जाने मग़र बचाया जाये !
अपनी रियाया पर तरस ज़रा अब खाया जाये !!१
जद्दो जहद में सांसें जो हैं कहीं टूट ना जाए यूँ ,
आक्सीजन का बंदोबस्त पूरा तो करवाया जाये !!२
सबक़ सीखने को है और अभी कुछ बाकी क्या,
एक देश में एक व्यवस्था लागू जल्द करवाया जाये !!३
तू तू मैं मैं और सियासत बाद में भी हो सकती है,
लड़ना है गर दुश्मन से तो एक मंच पर आया जाये !!४
जरूरत की चीजों का कालाबाज़ारी रुकवाया जाये ,
आपदा में अवसर का सही अर्थ समझाया जाये !!५
दिल छोटा करने से यहाँ अब बात नहीं बनने वाली ,
इंसानियत का है तकाज़ा वैक्सीन मुफ्त लगाया जाये !!६
अग्नि परीक्षा आज तंत्र की दुनियां की नज़रें हम पर,
विश्वगुरु का रुतबा है तो दुनियाँ को दिखलाया जाये !! ७
सेवक हैं राजा होने की ज़िद करना यूँ ठीक नहीं,
कोट कचेहरी की आये दिन फटकारें ना खाया जाये !!८
सरकारों से एक इल्तिज़ा पकड़ें एक दूजे का हाथ ,
कठिन दौर में ना अपना सियासी रंग दिखाया जाये !!९
जल्द से जल्द टीकाकरण सबका करवाया जाये ,
पूरा तंत्र लगाया जाये , राजधर्म निभाया जाये !! १०
रियाया -जनता ,इल्तिज़ा -प्रार्थना
-जयप्रकाश ,जय ३० अप्रैल२०२१
No comments:
Post a Comment