मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !
जानबूझकर मुझे ही सबने बली का बकरा बनायो !!
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!१
ऊपर वालों के कहने पर, ये सब लूट करवायो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!२
अपना काम वसूली कब था ज़बरन सब करवायो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!३
चाल सियासी क्या थी , कुछ भी समझ ना पायो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!४
इसकी उसकी बात नहीं है, सबने यही करायो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!५
इस्तीफ़ा मंत्री जी दे दियो, ऐसा खेल करायो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!६
फ़ासले दरमियाँ भूल गया, दामन खुद ही जलायो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!७
ओवर फ्लो हो गया घड़ा जब, हमें नज़र तब आयो !
मईया मोरी मैं ना अक़ेला खायो !!८
-जय प्रकाश ,जय ०९ अप्रैल २०२१
No comments:
Post a Comment