पैरहन पर ही नहीं बस रंग बरसाया जाये !
रंग-ए उल्फ़त से तन मन को भिगाया जाये !!१
दिल को जो शाद और रूह को पुरनूर करे ,
गुलाल कुछ ऐसे चेहरों पर लगाया जाये !!२
जिंदगी है तो प्यार भी तकरार भी है ,
आज के दिन मग़र हर रंजिश भुलाया जाये !!३
कोई सिकवा , शिकायत, ना ही मलाल रहे ,
आज दिल खोल करके प्यार बरसाया जाये !!४
जानी दुश्मन से अब भी ये जंग जारी है ,
जोश -ए -जुनून में ना होश गवाया जाये !!५
लगाकर मास्क,सैनिटाइज़र,कर के डिस्टेंसिंग,
दुश्मन-ए-जां से जल्द पीछा छुड़ाया जाये !!६
रचना -जयप्रकाश ,जय ,२८मार्च २०२१
पैरहन -वस्त्र ! शाद - ख़ुश ! पुरनूर - रौशन
!! Wish You Very Happy Holi !!
व्वा ! बढिया !
ReplyDelete