चुनावी मौसम अब जहाँ जहाँ भी आयेगा !
दुम दबाके कोरोना ये भाग जायेगा !!१
बच गया हो भले सूरज की तेज गर्मी से ,
नहीं लगता सियासी गर्मी से बच पायेगा !!२
चुनाव मुल्क का एक साथ करा कर देखें ,
दुश्मन-ए-जां बिना वैक्सीन ही मर जायेगा !!३
जमीं की असली हक़ीक़त कुछ और ही है ,
चुनावी ज़मीं पर जाएं तो नज़र आयेगा !!४
जिस तरह सबने मज़ाक़ बना रखा है,
मुझे डर है की लॉकडाउन फिर लगवायेगा !!५
हरकतों से गर ना हम अपने बाज़ आये ,
इस बरस मुल्क ताली थाली फिर बजायेगा !!६
रचना -जयप्रकाश ,जय २२ मार्च २०२१
No comments:
Post a Comment