जो घर शराब पी के आते हैं !
जुर्म अपनों पर बड़ा ढाते हैं !!१
जो ज़माने से नहीं डरते हैं ,
प्यार की दुनियाँ वे बसाते हैं !!२
भले हथियार ज़रुरी हों मग़र ,
जीत तो हौशले दिलाते हैं !!३
खुद मेरा अपना ये तुजुर्बा है ,
खोटे सिक्के भी काम आते हैं !!४
जिंदगी प्यार उनसे करती है,
जो अपने खुद को समझ जाते हैं !!५
जमाना जिस तरह बदला है अभी,
बड़ों को बच्चे अब सिखाते हैं !!६
रचना -जयप्रकाश जय १६/०३/२०२१
No comments:
Post a Comment