लाख कोशिश करें फिर लौट के ना आते हैं !
लब्ज़ के बान जब एक बार निकल जाते हैं !!१
जहाँ सूरज की नज़र तेज़ बहुत होती है,
अंधेरे ऐसी जग़ह घर नहीं बनाते हैं !!२
मेरे हाथों में तेरा हाथ जब से आया है,
जमाने वाले ये देख के जल जाते हैं !!३
आज कल लोग उल्टी दलील देते है,
तेल के दाम जब भी आग अब लगाते हैं !!४
बात जो कल बिल्कुल ही गलत लगती थी,
आज कल लोग उसे ही सही ठहराते हैं !!५
मौत को भी बड़ी हैरानगी होती होगी ,
जिस तरह लोग अब बेमौत ही मर जाते हैं !!६
रचना -जयप्रकाश ,जय १५/०३/२०२१
No comments:
Post a Comment