हौशला और ही बढ़ जायेगा !
अगर बंगाल निपट जायेगा !!१
नज़र गुजरात की बंगाल पर है ,
देखना अब की मज़ा आयेगा !!२
कोई इसका ज़बाब दे पहले ,
करोना कब यहाँ से जायेगा !!३
सियासी सब दुकान चालू है ,
इन्हे कौन क़ायदा सिखायेगा !!४
वोट की चोट क्यूँ ज़रूरी है ,
किसान खुल के अब बतायेगा !!५
नींद लाज़िम है उड़ तो जायेगी ,
कोई जो नब्ज़ यूँ दबायेगा !! ६
चलो वो जीत भी गर जायेगा ,
मग़र वादों से मुकर जायेगा !!७
रचना -जयप्रकाश ,जय १७ /०३/२०२१
No comments:
Post a Comment