उसे ईनाम दिया जायेगा !!१
काट कर हाथ में धर देगा वो,
जो उसपे उँगलियाँ उठायेगा !!२
पाप जिसने ना किया हो कोई ,
पहला पत्थर वही चलायेगा !!३
मेरा मुंसिफ़ ही मेरा कातिल है ,
हक़ में क्या फ़ैसला सुनायेगा !!४
उसको अब सुनना कहाँ आता है,
वो तो बस अपना ही सुनायेगा !!५
मुहब्बत खुद से तो करले पहले ,
वर्ना इस आग में जल जायेगा !!६
जिसके हिस्से में रात आयेगी,
उसके हिस्से में चाँद आयेगा !!७
रचना -जयप्रकाश ,जय {jpj }
२५/०२/२०२१
No comments:
Post a Comment