एक ना एक दिन नज़र आजायेगा !
लगता है मिट्टी में मिल जायेगा !!२
प्यार करते हो या की डरते हो
दिल से पूछोगे सच बतायेगा !!३
अगर रूठा है मान जायेगा !!४
हौशला जिन्दा रखेगा जो भी ,
आज के दौर में जी पायेगा !!५
जिस्म बस मिट्टी में मिल जायेगा !!६
करम की छाया साथ होगी बस ,
बाकी सब पीछे छूट जायेगा !!७
झूठ कब तक कोई छुपायेगा !!१
उसने बरसों में जो कमाया है ,
लगता है मिट्टी में मिल जायेगा !!२
प्यार करते हो या की डरते हो
दिल से पूछोगे सच बतायेगा !!३
प्यार के बोल बोलकर दखो ,
अगर रूठा है मान जायेगा !!४
हौशला जिन्दा रखेगा जो भी ,
आज के दौर में जी पायेगा !!५
जो नहीं मरता, मर नहीं सकता ,
जिस्म बस मिट्टी में मिल जायेगा !!६
करम की छाया साथ होगी बस ,
बाकी सब पीछे छूट जायेगा !!७
No comments:
Post a Comment