वो अब चुनाव में जब जायेगा !
खेल का असली मज़ा आयेगा !!१
भूल जाएगी होशियारी सब ,
इन किसानों से जो टकराएगा !!२
जिसने भी दी यहाँ शहादत है ,
सबका हिसाब लिया जायेगा !!३
एक होकर लड़ाई लड़ते हैं ,
पसीना उसका छूट जायेगा !!४
घर चले जाएगे अपने अपने,
वो अगर बात मान जायेगा !!५
तीर है लग रहा निशाने पर ,
देखना वो अब तिलमिलायेगा !!६
अक्ल पर पर्दा पड़ा है किसके ,
ये तो अब वक़्त ही बतायेगा !!७
दुश्मनी एक तरफ पत्थर से ,
और शीशे का घर बनायेगा !! ८
रचना जयप्रकाश ,जय [ jpj ]
२३ /०२/२०२१
No comments:
Post a Comment