- अच्छे दिन की चली बयार !
- पेट्रोल सौ होने को बेक़रार !!१
कटेगी जेब सबकी इस बार!!२
किस गलती की सज़ा मिली है,
इतनी महँगाई की मार !!३
- जाके दुखड़ा किसे सुनाएँ,
- किसके आगे करें गुहार !!४
- चैन मिलेगा क्या तब उनको,
- जब तक ना हो बंटाधार !!५
नेहरू जी हैं जिम्मेदार !!६
कोई नहीं आवाज़ उठाये ,
बिक गए सब टीवी अख़बार !!७
- ऱोज़ कमाने खाने वाले ,
- उनपर तो है दोहरी मार !!८
- कल तक जो बोला करते थे ,
- जान के चुप हैं या लाचार !!९
घर के चूल्हे जलेंगे कैसे ,
आग लगी है सरे बज़ार !!१०
रचना -जयप्रकाश ,जय ( J.P.J ) १८-०२-२०२१
No comments:
Post a Comment