समझ सब रहे क्या किया जा रहा है I
जो मांगा नहीं वो दिया जा रहा है II 1
लागु करो स्वामीनाथन सिपारिश ,
अगर आप से कुछ किया जा रहा है II 2
जिनके लिए सब , वही हैं परेशां ,
कोई गेरखधन्धा किया जा रहा है II 3
अमीरों से याराना लगता है सायद ,
ये सब उनकी ख़ातिर किया जा रहा है II 4
ये ज़िद की नहीं , वजूद की लड़ाई ,
इम्तहां सब्र का अब लिया जा रहा है II 5
ये कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग फ़क़त झुनझुना है ,
बड़े प्यार से सब ठगा जा रहा है II 6
यूँ ही नहीं शोर बरपा जय हरसू ,
गलत कुछ ना कुछ तो किया जा रहा है II 7
तुम्हें लग रहा ये है उनकी की लड़ाई ,
गलतफ़हमिओं में जिया जा रहा है II 8
रचना -जय प्रकाश ,जय
०१/१२/२०२०
जय जवान जय किसान
No comments:
Post a Comment