धर्म तो छुट्टी पैर जा बैठा पर ड्यूटी पर विज्ञान ,
अब तुम्ही बताओ यारो इसमें कौन बड़ा बलवान II 1 II
धर्म की खातिर दुनियाँ में बस
हुई लड़ाई खूब ,
इतना सब कुछ होने पर पर भी चुप क्यूँ है भगवान II 2 II
उसकी मर्जी के बिन कोई पत्ता न हिलता है ,
उसकी मर्जी कुछ भी पर भुगत रहा इंसान II 3 II
दुनिया गर तुमने ही बनाई ,कही खुसी कही आँसू ,
देख ये दुनियाँ की हालत तुम्हे कैसे कहें महान II 4 II
आज
तलक
न जाने कितने काम यही आया ,
एक पल आराम नहीं इसका जारी अनुसन्धान II 5 II
आँखों देखी कहता हू ,सुनी सुनाई क्या कहना ,
रचना -जय प्रकाश विश्वकर्मा , डोम्बिवली
27 अप्रैल 2020
No comments:
Post a Comment