लगेगा की यह उल्टा व्याकरण है ! Version 1.1
संदेह आस्था का मगर पहला चरण है !!
धर्म विज्ञान के बिन है अधूरा,
अभी तक का गलत सब अनुसरण है !!
धर्म विज्ञानं में ना द्वंद कुछ भी,
हमारा ही ग़लत कुछ अनुकरण है !!
फ़ना होता नहीं कुछ भी धरा पर,
बदलना रूप सबका आचरण है !!
मौत बस द्वार है अगले सफर का,
नहीं जो जागते उसका मरण है !!
हमारे बीच उसके दरमियाँ क्या,
अहंकारों का बस कुछ आवरण है !!
मौत सब छीन लेती यादें पिछली,
किसी को भी नहीं का कुछ स्मरण है !!
दिल तो बच्चा है जैसे नाचिकेता,
पाक जिसका सदा अंतःकरण है !!
टटोलें उपनिषद को और देखें ,
ख़ुदा होना तो परम जागऱण है !!
रचना -जय प्रकाश ,जय 03 सितबंर २०२१
Friday, September 3, 2021
!!ख़ुदा होना तो परम जागऱण है!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
जो गुनहगार है वो आज भी फ़रार है ! बेगुनाहों पे मगर जुर्म बरक़रार है !!१ जलाया शहर जो ज़रूर जुर्म था उसका , जि...
-
ऐ जिन्दगी तूने ये कैसा खेल खेला ! नगर सब पड़े सूने और मरघटों पर मेला !!१ यूँ तो जीना मरना नई बात नहीं है, लेकिन इस...
-
चाँदनी पर शबाब आता है ! चाँद जब ख़ुल के मुस्कराता है !!१ शराब ख़ुद जब पीने लगती है , आदमी जीते जी मर जाता है !!...
-
लक्ष्मण रेखा अब यहाँ पार जो कर जायेगा ! बहुत मुम्किन है लंका में खुद को पायेगा !!१ है गुज़ारिश कुछ दिन बस और हद में रहें , खुद...
-
मोम बनकर पत्थर भी, एक दिन पिघलेगा I और सूरज जहॉं डूबा वहीँ से निकलेगा II १ सुकून चाहिए गर, दर्द से लड़ना होगा , ...
-
हो कांग्रेस या बीजेपी लगतें हैं सगे भाई ! होनहार किसानों ने ये बात है समझाई !!१ सत्ता के जब हों बाहर बनते हैं सब मसीहा , सत्त...
-
PART- 1 / Version-1.2 अकेले मैं ही सब वादे निभाऊं क्या ! बता क्या क्या करूँ मर जाऊँ क्या !! दाग़ चेहरे पर ...
-
शहर से गांव तक फ़ैली हुई लाचारी है ! मग़र जंग सोशल मीडिया पर ज़ारी है !!१ उन्हें फुर्सत कहाँ चुनाव से 'जय' एक ह...
-
जरा पत्थर उछालो---- जो चाहो ओ मिलेगा जरा ख्वाइस तो पालो । सजर पे पक गया है फल जरा पत्थर उछालो ।। 1 शह...
-
किसी को घर अगर बुलाया करो ! हाथ साबुन से तुम धुलाया करो !!१ दरमियाँ फ़ासला बनाया करो ! अगर बाज़ार जब भी जाया करो !!२...
No comments:
Post a Comment