डरा मीडिया डरा नागरिक बनायेगा !!१
जो आये दिन कर रहा बड़ी हल्की बातें ,
वो अपने नागरिक की क्या चेतना जगायेगा !!२
इतने सालोँ के मेहनत की जो कमाई है ,
हमें लगता है सब मिट्टी में मिलायेगा !!३
कहा गया झुक जाओ तो रेंगने ही लगा ,
किसे ख़बर थी इस क़दर गिर जायेगा !!४
दूसरों को सदा छोटा दिखने वाला ,
भरम उसका है ऐसे बड़ा हो जायेगा !!५
दूसरों के लिए यहाँ गढ्ढ़े खोदने वाला ,
एक दिन ख़ुद ही उसी गढ्ढ़े में गिर जायेगा !!६
टीवी देखा ना करें किसी की ये गुजारिश है ,
वरना एक दिन ये हमें दंगाई बनायेगा !!७
२८ /०२/२०२१ { jpj }
No comments:
Post a Comment