एक कोरोना लाख विचार I
संख्या बीस लाख के पार ,
ऊपर से बेरोज़गारी की मार ,
बारिस का भी हाहाकार ,
मुसीबत में भी मॅहगाई की मार ,
अर्थ जग़त का बंटाधार ,
लोग लगाएं कहाँ गुहार ,
जमीं पे मचा हाहाकार ,
गोदी मीडिया के बागों में बहार,
Twitter पर बस सियासी तक़रार ,
अपफवाहोँ से भरा बज़ार,
Vaccine का ख़ूब इन्तज़ार ,
राम राज का ख़्वाब तो अच्छा ,
राम भरोसे क्यूँ सरकार ,
अर्ज़ सुनो हे पालनहार ,
जीवन कर दो फिर गुलज़ारII
रचना -जयप्रकाश ,जय
08/08/2020
गुलजार - क्या खुब !
ReplyDelete