विश्वगुरू के देश में क्यूँ इतनी जनता बेहाल ।
App-App का खेल चल रहा लेकिन अस्पताल बदहाल II
वक्त जो मिलता हिन्दू -मुस्लिम करने से तो कुछ करते I
Ventilator पर खुद जा पहुँचे सरकारी अस्पताल II
सुना तो इक्कीस दिन में ही हम जीत रहे थे बाज़ी I
ताली थाली बजी खूब पर गया नहीं जंजाल II
बात समझ में आज है आई पैसा नहीं है सब कुछ I
आम आदमी राम भरोसे ,अमीरों की भी न गलती दाल II
लीपा पोती ख़ूब हो रही गलती इसकी उसकी I
लेकिन झोली कुछ लोगों की हो गयी मालामाल II
BY-जयप्रकाश विश्वकर्मा
5 JUNE2020
ताली थाली खुब बजी पर गया नही जंजाल ।
ReplyDeleteबिलकुल दुरुस्त !
सुनाते रहिए जनाब ।