कोरोना कुम्भ भी नहायेगा !
सुना है स्वर्ग सीधा जायेगा !!१
अभी एक साल का तो बच्चा है,
भला क्यूँ रैलियों में जायेगा !!२
परीक्षा सबकी टल गई लेकिन,
चुनाव फिर भी लड़ा जायेगा !!३
जहाँ नेता ख़ुद लगाते ना हों ,
वहाँ कोई मास्क क्यूँ लगायेगा !!४
जहाँ भक्तों की भीड़ होगी 'जय'
वहां भगवान ही बचायेगा !!५
मंदिर मस्जिद तो बनाये हैं बहुत ,
स्कूल अस्पताल कौन बनायेगा !!६
सब अपनी ही जिम्मेदारी जब ,
कोई सरकार क्यूँ बनायेगा !! ७
अंधेरों को अगर रोका ना गया ,
हर तरफ़ पाँव ये फैलायेगा !!८
-जयप्रकाश ,जय १६ अप्रैल २०२१
No comments:
Post a Comment